Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गाँधी ने शेअर किया नुब्रा वैली के Dune Kids द्वारा तैयार गाना ‘ज़िन्दगी मुबारक़’

हमें फॉलो करें rahul gandhi rides bike in ladakh
, शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (17:27 IST)
राहुल गाँधी ने शेअर किया नुब्रा वैली के Dune Kids द्वारा तैयार गाना ‘ज़िन्दगी मुबारक़’

मुबारक़ शब्द अक्सर तभी सुनने को मिलता है जब ज़िन्दगी के किसी खास दिन या बेहद ख़ास लम्हे में किसी को बधाई देनी हो। लेकिन लम्हा-लम्हा जोड़ कर बन रही ज़िन्दगी को ही अगर मुबारक़ मान लिया जाए तब बात अलग हो जाती है।
ऐसे ही एहसास को बयाँ करता है गीत 'ज़िन्दगी मुबारक़'। इस गीत को तैयार किया है नुब्रा वैली के Dune Kids ने। ‘जिंदगी मुबारक़’ नाम से वाइरल हो रहे इस गीत को राहुल गाँधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। मासूम बोलों से सजे इस गीत को नुब्रा वैली के कुछ बच्चे राहुल गाँधी के सामने प्रस्तुत करते दिख रहे हैं। वीडियो में लद्दाख की नुब्रा वैली के बच्चे हाथों में गिटार लिए संगत करते दिख रहे हैं।
 
बच्चे साथ मिल कर यह गीत गुनगुना रहे हैं। वीडियो में राहुल गाँधी सामने बैठकर गीत का लुत्फ़ उठाते भी देखे जा सकते हैं। साथ ही राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लद्दाख दौरे की कुछ शॉर्ट वीडियो भी दिखाए गए हैं। जिनमें राहुल गाँधी बाइक चलाते, एडवेंचर करते, लोगों से मिलते और बतियाते दिख रहे हैं। राहुल गाँधी के यू ट्यूब चैनल पर इस गीत के अपलोड होते है इसे लोगों की सराहना मिल रही है। 

लद्दाख की निर्जन भूमि में Dune Kids के द्वारा तैयार यह गीत आशा और उर्जा से भरपूर है। गीत के बोल बहुत सकारात्मक और संगीत बहुत ही कर्णप्रिय है। न सिर्फ गीत के बोल बल्कि बच्चों का अंदाज़ भी बहुत लुभावना है । Dune Kids, नुब्रा वैली के संगीत प्रेमी बच्चों का समूह है। ये बच्चे साथ मिल कर गाने तैयार करते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेअर करते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखना बहुत सुखद है। 

नुब्रा वैली लद्दाख घाटी के उत्तर-पूर्व में स्थित एक बेहद खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। लेह से लगभग १५० किमी की दूरी पर स्थित नुब्रा वैली शुष्क रेत के टीलों, प्राचीन खंडहरों और शांत बौद्ध मठों के लिए प्रसिद्ध है।   

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने 9 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन