Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में कड़ी शर्तों के साथ सिर्फ 50 प्रतिशत तक की मौजूदगी में दुर्गापूजा और दशहरे की अनुमति

हमें फॉलो करें दिल्ली में कड़ी शर्तों के साथ सिर्फ 50 प्रतिशत तक की मौजूदगी में दुर्गापूजा और दशहरे की अनुमति
, सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (09:26 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कड़ी शर्तों के साथ रामलीला आयोजन और दुर्गा पूजा मनाने के लिए पंडाल लगाने की अनुमति दे दी। दिल्ली सरकार की तरफ से देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किया गया।

डीडीएमए ने त्योहारों के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर बताया कि दुर्गा पूजा और रामलीला की अनुमति दी गई है किंतु मेला, झूला और खानपान के स्टॉल नहीं लगेंगे। एसओपी के अनुसार जिलाधिकारी और उपायुक्त संयुक्त निरीक्षण के बाद पूजा, पंडाल और रामलीला के लिए स्वीकृति देंगे।
मानकों के तहत आयोजकों को पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करानी होगी। मास्क के बिना आने की इजाजत नहीं होगी और सामाजिक दूरी का पालन आवश्यक करना होगा। इसके अलावा दर्शकों और श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए अलग-अलग दरवाजों की व्यवस्था करनी होगी। 
 
आयोजन के दौरान लोगों की संख्या के लिए को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की 30 सितंबर को जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। गृह मंत्रालय के आदेश में बंद जगह पर कुल क्षमता की 50 प्रतिशत तक मौजूदगी और खुले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। पूजा पंडाल अथवा त्योहार के लिए हुए आयोजन में किसी व्यक्ति को खड़े होने की अनुमति नहीं होगी और न ही कोई जमीन पर बैठेगा।
 
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ सिर्फ कुर्सी पर बैठने की इजाजत होगी। इसके लिए भी कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करना जरुरी होगा। आयोजकों को अस्थाई टॉयलेट, इलेक्ट्रिसिटी, पानी, सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग के लिए व्यवस्था भी करनी होगी। दिल्ली सरकार के औपचारिक आदेश में त्योहार के दौरान 31 अक्टूबर तक मेला, किसी आयोजन के अंदर या बाहर फूड स्टॉल, रैली व प्रदर्शनी जुलूस की इजाजत नहीं होगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन से तनातनी के बीच लद्दाख समेत 7 राज्यों में 44 पुल तैयार, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन