नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में जहां एक ओर लोग गर्मी में तप रहे हैं, वहीं बुधवार रात आए आंधी-तूफान और बारिश के कारण इन राज्यों में करीब 100 लोगों की मौत हो गई, जबकि घायलों का आंकड़ा 100 से ऊपर है।
उत्तर प्रदेश में बुधवार रात आई तेज आंधी-पानी के कारण हुए हादसों में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई तथा 38 अन्य घायल हो गए। प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात राज्य में तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के कारण हुए हादसों में करीब 64 लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा जनहानि आगरा जिले में हुई जहां 36 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 35 अन्य जख्मी हो गए। जिले में इस प्राकृतिक आपदा से 150 जानवरों की भी मौत हुई है। जबर्दस्त आंधी-तूफान की वजह से अनेक मकान ध्वस्त हो गए और बिजली के खंबे उखड़ गए।
कुमार ने बताया कि बिजनौर में तीन, सहारनपुर में दो और बरेली, चित्रकूट, रायबरेली तथा उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की भी मौत हुई है। पूरे प्रदेश में कुल 38 लोग घायल हुए हैं।
-
यूपी के आगरा में सबसे ज्यादा 64 लोगों की मौत
-
राजस्थान में सबसे ज्यादा 36 मौतें भरतपुर में
-
राजस्थान में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा
-
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में भी आंधी-तूफान के कारण 2 लोगों के मरने की खबर
-
हवा की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे रही
-
इस दौरान कई पेड़ और बिजली के खंभे धराशायी हो गए
राजस्थान में 27 लोगों की मौत : राजस्थान के कुछ हिस्सों में बुधवार रात आई तेज आंधी में 27 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग घायल हो गए।
आपदा प्रबंधन और राहत सचिव हेमंत कुमार गेरा ने बताया कि प्रदेश के मत्स्य क्षेत्र में कल रात आई तेज आंधी में कई मकान ढह गए और बिजली के कई खंबे तथा पेड़ उखड़ गए। उन्होंने बताया कि इसके कारण प्रदेश के भरतपुर में 12 लोगों की, धौलपुर में 10 लोगों की और अलवर में पांच लोगों की मौत हो गई।
गेरा ने बताया कि तेज आंधी के कारण अलवर में 20 लोग, भरतपुर में 32 लोग और धौलपुर में 50 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा, 60 प्रतिशत तक घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा, 40 से 50 प्रतिशत तक घायल हुए लोगों को 60-60 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
उधर उत्तर प्रदेश से लगे मध्यप्रदेश के भिंड जिले में भी आंधी-तूफान के कारण 2 लोगों के मरने की खबर है।