नई दिल्ली। दिल्ली विश्विद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में चारों सीटों पर एबीवीपी ने कब्जा कर लिया है। पिछले साल भी डूसू पर एबीवीपी का ही कब्जा रहा था और इस बार के चुनाव में भी उसने कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई और आम आदपी पार्टी समर्थित सीवाईएसएस को मात दी।
दिल्ली विश्विद्यालय के चुनाव में इस बार कुल 43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जो पिछले साल के मुकाबले 3 फीसदी ज्यादा रही। डूसू में चार पदों के लिए मैदान में मौजूद 35 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हुआ। यहां 42 कॉलेजों के 127 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए।
पिछले कई सालों से भाजपा समर्थित एबीवीपी और कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई के बीच मुकाबला होता आया है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी समर्थित CYSS भी मैदान में उतरी थी। जिसके बाद से चुनाव और भी काफी दिलचस्प हो गया।
दूसरी ओर जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में आज से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। JNU में चुनाव के नतीजे कल आएंगे। JNU में शुक्रवार को 22 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। गौरतलब है कि पिछले साल जहां DU में ABVP ने अपना परचम लहराया था तो वहीं JNU में AISA ने सभी 4 पदों पर जीत हासिल की थी।