Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बंगाल की खाड़ी में भूकंप के तेज झटके, पुरी से कोलकाता तक कई शहरों में दहशत

ओडिशा के पुरी के पास मंगलवार की सुबह भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई।

Advertiesment
हमें फॉलो करें बंगाल की खाड़ी में भूकंप के तेज झटके, पुरी से कोलकाता तक कई शहरों में दहशत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025 (10:10 IST)
Earthquake in India : ओडिशा के पुरी के पास मंगलवार की सुबह भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। कोलकाता समेत कई शहरों में लगे झटके। दहशत के मारे लोग घरों से बाहर निकल गए। 
 
नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक के अनुसार, भूकंप सुबह छह बजकर 10 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में 91 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप का झटका 19.52 उत्तरी अक्षांश और 88.55 पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया। 
 
ओडिशा के पारादीप, पुरी, बरहामपुर और कुछ अन्य स्थानों पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। ओडिशा राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भूकंप से अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का प्रभाव ना के बराबर था, क्योंकि इसका केंद्र बंगाल की खाड़ी में था।
 
पश्चिम बंगाल में भी कोलकाता समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अब तक इन झटकों से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार को हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता 3.7 थी और इसका केंद्र मंडी क्षेत्र में 31.48 डिग्री अक्षांश और 76.95 डिग्री देशांतर पर स्थित था। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में आस्था का सैलाब