Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके

हमें फॉलो करें दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके
, सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (17:35 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार को भूकंप का मामूली झटका महसूस किया गया। इस क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप का झटका आया है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार अपराह्न 1 बजकर 26 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 मापी गई। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक जीएल गौतम ने बताया कि भूकंप का केन्द्र दिल्ली में वजीराबाद के पास सोनिया विहार में जमीन से पांच किमी गहराई में स्थित था।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार भूकंप के कारण अब तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली और आसपास के इलाके में रविवार को भी शाम पौने छह बजे 3.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। इसका केन्द्र भी वजीरपुर के पास जमीन से आठ किमी गहराई में स्थित था।

रविवार को भूकंप के झटके महसूस होने के बाद भयभीत लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे, लेकिन सोमवार को दिल्ली के किसी इलाके से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से लोग पिछले तीन सप्ताह से घरों में ही मौजूद हैं।

भूकंप की तीव्रता के लिहाज से देश को पांच जोन में बांटा गया है। दिल्ली, इनमें अधिक तीव्रता वाले चौथे जोन में स्थित है। इससे पहले 2004 और 2001 में आए भूकंप का केन्द्र दिल्ली में ही स्थित था। ये भूकंप 2.8 और 3.4 तीव्रता वाले थे। दिल्ली के आसपास के इलाकों में सबसे अधिक तीव्रता वाला भूकंप 10 अक्टूबर 1956 को बुलंदशहर में आया था, जिसकी तीव्रता 6.7 थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिजिटल भुगतान से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 28,256 करोड़ रुपए वितरित