नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार दोपहर भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। भूकंप का केन्द्र उत्तर प्रदेश में था।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बताया गया है।
विशेषज्ञों की चेतावनी : विशेषज्ञों ने मंगलवार को ही चेतावनी दी है कि भारत के हिमालयीन क्षेत्र में तुर्किए जैसा विनाशकारी भूकंप आ सकता है। उत्तराखंड में बीते 100 से अधिक वर्षों से अभी 8 और उससे अधिक तीव्रता के बड़े भूकंप नहीं आए हैं।
1991 में उत्तरकाशी और 1999 में चमोली जिले में रिक्टर स्केल पर 6.8 तीव्रता के दो भूकंप जरूर आए थे। वैसे उत्तराखंड के किसी न किसी जिले में कम तीव्रता के भूकंप की लगातार खबरें आती रहती हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में तुर्किए में आए भूकंप में हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो गई थी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala