Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मालदीव की मुश्किलें बढ़ीं, EaseMyTrip ने बंद की सभी फ्लाइट्स बुकिंग

हमें फॉलो करें मालदीव की मुश्किलें बढ़ीं, EaseMyTrip ने बंद की सभी फ्लाइट्स बुकिंग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 8 जनवरी 2024 (08:44 IST)
India-Maldives: मालदीव के नेताओं की तरफ से भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से मालदीव की मुश्किलें बढ़ रही हैं। मालदीव के खिलाफ ऑनलाइन बॉयकॉट अभियान की शुरुआत हो चुकी है। ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट्स बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है। पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद ही मालदीव के नेताओं की तरफ से भारत को लेकर जहरीली बयानबाजी की गई थी।
भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip के को-फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) निशांत पिट्टी ने भारत के समर्थन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फ्लाइट्स बुकिंग सस्पेंड करने का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, 'अपने देश के साथ एकजुटता दिखाते हुए EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट्स बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है' EaseMyTrip ने लक्षद्वीप घूमने जाने के लिए भी ऑनलाइन अभियान की शुरुआत कर दी है।

EaseMyTrip का हेडक्वाटर दिल्ली में स्थित है। इस कंपनी की स्थापना निशांत पिट्टी, रिकांत पिट्टी और प्रशांत पिट्टी ने 2008 में की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 4 जनवरी प्रशांत पिट्टी ने लिखा, 'लक्षद्वीप का पानी और समुद्री तट मालदीव/सेशेल्स की तरह ही अच्छा है। EaseMyTrip पर हम लक्षद्वीप को बढ़ावा देने के लिए अनोखे स्पेशल ऑफर लेकर आएंगे, जहां हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दौरा किया है'
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: 7 राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान, IMD ने cold day को लेकर किया अलर्ट