Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भवानीपुर में रिकॉर्ड जीत से पहले चुनाव आयोग की ममता बनर्जी को चिट्ठी, जश्न पर रोक

हमें फॉलो करें भवानीपुर में रिकॉर्ड जीत से पहले चुनाव आयोग की ममता बनर्जी को चिट्ठी, जश्न पर रोक
, रविवार, 3 अक्टूबर 2021 (14:36 IST)
कोलकाता। भवानीपुर उपचुनाव में पश्चिम की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी 50000 से ज्यादा वोटो से आगे चल रही है। जीत से पहले चुनाव आयोग ने उन्हें चिठ्ठी लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मतगणना के दौरान या उसके बाद कोई जीत का जश्न/जुलूस न हो और नतीजे घोषित होने के बाद किसी भी तरह की हिंसा न हो।
 
आयोग के सचिव राकेश कुमार ने पत्र में कहा, 'पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के लिए चल रही मतगणना के दौरान या बाद में किसी भी प्रकार के जश्न, जुलूस को अनुमति नहीं दी जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जाए कि आयोग के निर्देश का सख्ती से पालन किया जाए जबकि महामारी के मद्देनजर पहले से ही इन सभी गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है। साथ ही राज्य सरकार पर्याप्त कदम उठाए ताकि चुनाव के बाद कोई हिंसा न हो।'
 
आयोग ने यह पत्र तब लिखा है जब भवानीपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भारी बढ़त हासिल होने का जश्न मनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने लगे। जांगीपुर और समसेरगंज विधानसभा सीटों पर भी पार्टी के उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि भवानीपुर सीट से बनर्जी की प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल ने शनिवार रात को कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को पत्र लिखकर उनसे चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद हिंसा की किसी तरह की घटना को रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाने का पुलिस को आदेश देने का अनुरोध किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जोबट उपचुनाव : सुलोचना रावत को दांव पर लगा सकती है भाजपा