नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज दोपहर 3.30 बजे उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
सूत्रों के अनुसार, उत्तरप्रदेश में 7 से 8 चरणों में चुनाव हो सकते हैं, पंजाब में 2 से 3 चरणों में चुनाव होने की संभावना। उत्तराखंड में 2, तथा मणिपुर और गोवा में 1-1 चरण में मतदान हो सकते हैं।
उत्तरप्रदेश में 403, पंजाब में 117, उत्तराखंड में 71, गोवा में 40 और मणिपुर में कुल 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है।
उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा, जबकि अन्य चार राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में विभिन्न तिथियों पर समाप्त हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकार है जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है।