Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

7-8 साल में दोगुनी हो सकती है अर्थव्यवस्था, नीति आयोग ने जताई उम्‍मीद

हमें फॉलो करें 7-8 साल में दोगुनी हो सकती है अर्थव्यवस्था, नीति आयोग ने जताई उम्‍मीद
, शनिवार, 26 मार्च 2022 (23:24 IST)
मुंबई। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि 8 फीसदी की वृद्धि दर कायम रहती है तो भारत की अर्थव्यवस्था 7-8 साल में दोगुनी हो सकती है।

कुमार ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि ऐसा हो पाना संभव भी है, क्योंकि अर्थव्यवस्था ने लंबे समय तक 8.5 फीसदी की वृद्धि दर कायम रखी है।

कुमार ने कहा, सब कुछ सामान्य रहता है, महामारी की चौथी लहर यदि नहीं आती है या यूक्रेन संकट का गंभीर असर नहीं पड़ता है तो हम आठ फीसदी की दर से वृद्धि कर सकते हैं, क्योंकि हमने पहले भी ऐसा किया है। यदि ऐसा होता है तो 7-8 साल में अर्थव्यवस्था दोगुनी हो सकती है।

उन्होंने कहा कि 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य बेमानी नहीं है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था पहले से ही 2700 अरब डॉलर हो चुकी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 दिनों तक होगा भारत बंद, 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल