Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ED की CM केजरीवाल के पीए से पूछताछ, AAP विधायक पाठक को समन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Durgesh Pathak

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (13:45 IST)
ED interrogates CM Kejriwals PA Bibhav Kumar: आम आदमी पार्टी के नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। अब ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) बिभव कुमार से आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में सोमवार को पूछताछ की। वहीं, आप विधायक दुर्गेश पाठक को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। 

इस बीच, खबर है कि विधायक पाठक ईडी मुख्‍यालय पहुंच गए हैं, जबकि केजरीवाल के पीएम कुमार से पूछताछ चल रही है। 
 
विधायक पाठक को पूछताछ के लिए बुलाया :  अधिकारियों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार से शराब घोटाले से जुड़े मामले में सोमवार को पूछताछ की।

कुमार का बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दुर्गेश पाठक को भी मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। 
21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल : उल्लेखनीय है कि केजरीवाल को ईडी 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और वह 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं। वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

इससे पहले उच्च न्यायालय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने का अनुरोध करने वाली दो जनहित याचिकाएं खारिज कर दी थीं। हालांकि एक अन्य आप नेता संजय सिंह को जमानत मिल चुकी है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इलाहाबाद हाई कोर्ट का अहम् फैसला, हिन्दू शादियों के लिए कन्यादान जरूरी नहीं