Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईडी ने 5वें दिन राहुल से 10 घंटे तक सवाल-जवाब किए, आज रात खत्म हो सकती है पूछताछ

हमें फॉलो करें ईडी ने 5वें दिन राहुल से 10 घंटे तक सवाल-जवाब किए, आज रात खत्म हो सकती है पूछताछ
, मंगलवार, 21 जून 2022 (21:07 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 'नेशनल हेराल्ड' अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 5वें दिन मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। राहुल गांधी से 5 दिनों में अब तक 50 घंटे से अधिक समय की पूछताछ हो चुकी है जिस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए गए।
 
समझा जा रहा है कि 52 वर्षीय राहुल गांधी से पूछताछ आज रात खत्म हो सकती है। उन्होंने 10 घंटे से अधिक समय की पूछताछ के बाद रात लगभग 8 बजे आधे घंटे का ब्रेक लिया और पूछताछ में फिर से शामिल हुए। राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा के साथ सुबह 11 बजकर करीब 15 मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे और उनसे 11 बजकर 30 मिनट पर पूछताछ शुरू हुई।
 
सूत्रों का कहना है कि इस मामले के विभिन्न पहलुओं पर उनके बयान की रिकॉर्डिंग अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है और राहुल गांधी द्वारा एक ए4 आकार के कागज पर हस्ताक्षर के साथ बयान सौंपे जाने के साथ पूछताछ संपन्न हो सकती है। पूछताछ की शुरुआत 13 जून को हुई थी। राहुल गांधी से पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार 3 दिन पूछताछ की गई थी। इसके बाद वे इस सप्ताह सोमवार को पेश हुए जिस दौरान 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।
 
समझा जाता है कि अब तक की पूछताछ में राहुल गांधी से 'यंग इंडियन' की स्थापना, 'नेशनल हेराल्ड' के संचालन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को कांग्रेस द्वारा दिए गए कर्ज तथा मीडिया संस्थान के भीतर धन के हस्तांतरण से जुड़े सवाल पूछे गए गए हैं। 'यंग इंडियन' के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य नेता शामिल हैं।
 
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी ईडी ने इसी मामले में 23 जून को तलब किया है। कोविड-19 से जुड़़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते सोनिया को हाल ही में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें सोमवार की शाम छुट्टी मिली। कांग्रेस का कहना है कि चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को भाजपा नीत केंद्र सरकार की विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की राजनीति करार दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra Political Crisis : एकनाथ शिंदे के मनाने में नाकाम रहे उद्धव, जल्द करेंगे शरद पवार से मुलाकात (LIVE)