Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ED ने महुआ मोइत्रा व कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को 28 मार्च को किया तलब

मोइत्रा पर है रिश्वत लेकर सवाल पूछने का आरोप

हमें फॉलो करें ED ने महुआ मोइत्रा व कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को 28 मार्च को किया तलब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 27 मार्च 2024 (14:39 IST)
ED summoned Mahua Moitra and Darshan Hiranandani on March 28: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (FEMA) उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) को नया समन जारी कर 28 मार्च को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने नई दिल्ली में बुधवार को यह जानकारी दी। तृणमूल नेता को इससे पहले भी केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था।

 
मोइत्रा का हुआ था 'रिश्वत लेकर सवाल पूछने' पर निष्कासन : मोइत्रा को 'रिश्वत लेकर सवाल पूछने' के मामले में दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। उन्हें उनकी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर से उम्मीदवार घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद निशिकांत दुबे ने 'रिश्वत लेकर सवाल पूछने' के मामले में भ्रष्टाचार रोधी संस्थान लोकपाल को शिकायत दी थी जिसकी जांच के निर्देश गए थे। निर्देश दिए जाने के कुछ दिन बाद शनिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस संबंध में मोइत्रा के परिसर की तलाशी ली थी।

 
हीरानंदानी से नकदी और उपहार हासिल किए थे : लोकसभा सदस्य दुबे ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अडाणी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य लोगों पर निशाना साधने के लिए दुबई के कारोबारी हीरानंदानी से नकदी और उपहार हासिल कर सदन में सवाल पूछे थे। मोइत्रा ने इन आरोपों से इंकार कर दावा किया था कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अडाणी समूह को लेकर सवाल उठाए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

live: अरविन्द केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, शुगर लेवल गिरा