केजरीवाल की ED रिमांड समाप्त, कोर्ट में खोलेंगे कौन सा राज?
आज दोपहर 2 बजे केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी ED
Arvind Kejriwal news in hindi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड आज समाप्त हो रही है। उन्हें आज दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि वे ईडी कस्टडी में रहेंगे या बाहर आएंगे। उन्हें न्यायिक हिरासत में भी भेजा जा सकता है। केजरीवाल की पत्नी सुनीता के अनुसार, वे आज कोर्ट में शराब घोटाले से जुड़ा बड़ा खुलासा कर सकते हैं।
केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। बाद में दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था। ईडी अदालत से मुख्यमंत्री की हिरासत बढ़ाने या फिर न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध कर सकती है।
यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के निर्माण एवं क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार एवं धनशोधन का है। इस नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था।
बड़ा खुलासा कर सकते हैं केजरीवाल : इस बीच केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कई छापों में एक पैसा भी नहीं मिला और गुरुवार को उनके पति अदालत में कथित आबकारी नीति घोटाले में बड़ा खुलासा करेंगे।
उन्होंने कहा कि ईडी की हिरासत में बंद अपने पति से जब वह मिली थीं तब उनके पति ने उन्हें बताया था कि इस केंद्रीय एजेंसी ने पिछले दो सालों में तथाकथित शराब घोटाले में 250 से अधिक छापे मारे लेकिन अब तक इन छापों में एक भी पैसा नहीं मिला।
भारत की आपत्ति पर क्या बोला अमेरिका : भारत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर की गई टिप्पणी पर विरोध दर्ज कराने के लिए एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक को तलब किया। इसके बाद अमेरिका ने फिर कहा कि वह निष्पक्ष, पारदर्शी, समयबद्ध कानूनी प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करता है और हमें नहीं लगता कि किसी को इस पर आपत्ति होनी चाहिए।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी सहित इन कार्रवाइयों पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta