Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत, पाक के सीमा प्रहरियों ने ईद मनाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत, पाक के सीमा प्रहरियों ने ईद मनाई
जम्मू , गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (09:02 IST)
जम्मू। ईद-उल-फितर के मौके पर जम्मू कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर बुधवार को भारतीय और पाकिस्तानी जवानों ने एक दूसरे को मुबारकवाद दी और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, 'सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तानी रेंजरों ने एक दूसरे को मुबारकवाद दी और हीरानगर, सांबा, रामगढ़, आरएस पुरा और प्रगवाल सेक्टरों में जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सात जगहों पर ईद के त्योहार पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।' 
 
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे से शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने का तथा दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच सौहार्दपूर्ण रिश्तों की प्रतिबद्धता जताई। प्रवक्ता के अनुसार सीमा सुरक्षा बल में सभी समुदाय के सदस्यों ने रमजान के पाक महीने के आखिरी दिन मुस्लिम भाइयों के साथ मनाया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रिटेन को थी भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध की आशंका