Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विजय वडेट्टीवार का 26/11 हमले पर बयान दुर्भाग्यपूर्ण, शहीदों का अपमान : एकनाथ शिंदे

हमें फॉलो करें Eknath Shinde

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

ठाणे , मंगलवार, 7 मई 2024 (00:02 IST)
Eknath Shinde's statement regarding Congress leader Vijay Wadettiwar : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में शीर्ष पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की मौत पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और उन लोगों का अपमान करार दिया जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वडेट्टीवार ने दावा किया था कि 26/11 के आतंकवादी हमले के दौरान महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ते के प्रमुख रहे करकरे की मौत आतंकवादी अजमल कसाब की गोली से नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े एक पुलिसकर्मी की गोली से हुई थी।
 
वडेट्टीवार के आरोप सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एसएम मुश्रीफ द्वारा लिखित पुस्तक हू किल्ड करकरे पर आधारित थे। शिंदे ने कहा, यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। यह शहीदों का अपमान है। देश के नागरिक इस अपमान का बदला लेंगे। उन्होंने इस टिप्पणी पर चुप्पी के लिए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की भी निंदा की। ठाकरे कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी हैं।
उन्होंने कहा, शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे ने इस तरह के बयान की कड़ी निंदा की होती। शिंदे ने कहा कि तत्कालीन संप्रग सरकार ने 26/11 हमले का उचित जवाब नहीं दिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी घटना के बाद ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राधिका खेड़ा पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- जानबूझकर रची विवाद की साजिश