Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एकनाथ शिंदे अब भी अड़े, भाजपा से मांगा गृह मंत्रालय

हमें फॉलो करें eknath shinde

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (21:53 IST)
Eknath Shinde demands Home Ministry: शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे अब भी गृह मंत्रालय की मांग पर अड़े हुए हैं। उन्होंने एक बार फिर भाजपा से गृह विभाग की मांग की है। हालांकि विभागों के आवंटन पर अभी सहयोगी दलों के बीच बातचीत जारी है। शिंदे ने लंबे समय तक डिप्टी सीएम पद स्वीकारने को लेकर भी सस्पेंस बनाए रखा था। हालांकि शिंदे ने शपथ के बाद कहा था कि वह मुख्यमंत्री फडणवीस को हरसंभव सहयोग देंगे और एक टीम के रूप में काम करेंगे।  
 
शिवसेना प्रमुख शिंदे के सहयोगी गोगावले ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार 11 से 16 दिसंबर के बीच होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले होगा। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से नागपुर में शुरू होगा। ALSO READ: संजय राउत ने बताया, शिंदे को लेकर क्या था भाजपा का प्लान?
 
‍शिंदे की मांग के पीछे तर्क : गोगावले ने कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस (शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में) उपमुख्यमंत्री थे, तब उनके पास भी गृह विभाग था। साहेब (शिंदे) ने गृह विभाग की मांग की है और (विभाग आवंटन पर) बातचीत जारी है। यह पूछे जाने पर कि मांग किससे की गई है, गोगावले ने कहा कि शायद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से। 
 
रायगढ़ जिले के महाड से विधायक ने कहा कि पिछली महायुति सरकार में शिवसेना के पास जो विभाग थे, उन्हें बदलने की कोशिश की जा रही है। गोगावले ने उम्मीद जताई कि विभाग आवंटन पर बातचीत अगले दो दिनों में पूरी हो जाएगी। ALSO READ: Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने
 
शपथ के बाद किया था सहयोग का वादा : शिंदे ने शपथ के बाद कहा था कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हरसंभव सहयोग देंगे और एक टीम के रूप में काम करेंगे। शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल को बेहद सफल बताया। उन्होंने पिछले ढाई वर्षों में ‘महायुति’ सरकार का मजबूती से समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी धन्यवाद दिया।
 
शिंदे ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तो उनके दोनों उपमुख्यमंत्रियों फडणवीस और अजित पवार ने उन्हें सहयोग दिया और उन्होंने एक टीम के रूप में काम किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देवेंद्र जी और अजित दादा (पवार) ने (मेरे मुख्यमंत्री रहते) मेरी मदद की और सहयोग किया, उसी तरह अब मैं मुख्यमंत्री (फडणवीस) को हर संभव सहयोग और समर्थन दूंगा। हम एक टीम के रूप में काम करेंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छतरपुर में देर से आने पर डांटा तो छात्र ने प्रिंसिपल को गोली मार दी