नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा ईवीएम के मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुक्रवार सुबह शुरू हो गई। इस बैठक के लिए 7 राष्ट्रीय दलों और 48 क्षेत्रीय दलों सहित कुल 55 पार्टियों को आमंत्रित किया गया था।
कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी समेत करीब 16 विपक्षी पार्टियों की ओर से ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई जाने के बाद चुनाव आयोग ने यह बैठक बुलाई है।
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि अगर चुनाव आयोग उन्हें ईवीएम सौंप दें तो वह इन्हें हैक कर दिखा सकता है। इस मामले को लेकर पार्टी ने गुरुवार को चुनाव आयोग के दफ्तर सामने प्रदर्शन भी किया था।