Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस चीफ खरगे के बेटे को EC ने थमाया नोटिस, PM मोदी के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान

हमें फॉलो करें कांग्रेस चीफ खरगे के बेटे को EC ने थमाया नोटिस, PM मोदी के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान
, बुधवार, 3 मई 2023 (22:00 IST)
नई दिल्ली। ECI On Priyank Kharge : निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ 'नालायक' शब्द का उपयोग करने संबंधी टिप्पणी को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंक खरगे (Priyank Kharge) को नोटिस (Notice) जारी किया और कहा कि प्रथम दृष्टया यह आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है।

प्रियंक कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र हैं। नोटिस में निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह (खरगे) चार मई शाम तक नोटिस का जवाब दें कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए। भाजपा ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द को लेकर प्रियंक के खिलाफ आयोग के समक्ष शिकायत की थी।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के पूर्व मंत्री प्रियंक खरगे ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री को ‘नालायक’ कहा था। इससे कुछ दिनों पहले ही मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री की तुलना ‘जहरीले सांप’ से की थी, हालांकि बाद में सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा था। फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cyclone Mocha को लेकर IMD ने जारी की चेतावनी, इन राज्यों पर मंडराया खतरा