Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू-कश्मीर में होंगे चुनाव, चुनाव आयोग 3 बजे करेगा तारीखों का एलान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Election Commission

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (09:46 IST)
Jammu Kashmir election : निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3 बजे जम्मू कश्मीर, हरियाणा और महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का एलान कर सकता है। मीडिया खबरों के अनुसार जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 5 से 6 चरणों में हो सकते हैं। 
 
निर्वाचन आयोग ने दोपहर करीब तीन बजे संवाददाता सम्मेलन के लिए मीडिया को आमंत्रण दिया है लेकिन यह नहीं बताया कि किन राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
 
हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः तीन नवंबर और 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग की जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने की योजना है। यह समय सीमा उच्चतम न्यायालय ने तय की है।
आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था लेकिन उसने महाराष्ट्र का दौरा अभी तक नहीं किया है।

अधिकारियों का तबादला : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उपायुक्तों सहित कई अधिकारियों का तबादले किए हैं। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें पुंछ और बांदीपोरा जिलों के उपायुक्त, सचिव, आयुक्त, महानिदेशक, प्रबंध निदेशक और कई विभागों के निदेशक शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने कुछ सप्ताह पहले निर्देश दिया था कि वे राज्य अपने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों का तबादला दूसरे जिलों में करें जहां चुनाव होने वाले हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफ्रीका के बाहर Mpox का पहला मामला दर्ज, WHO प्रमुख ने जताई चिंता