Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अगरतला में कोहरे का कहर, गुवाहाटी में अमित शाह के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

हमें फॉलो करें अगरतला में कोहरे का कहर, गुवाहाटी में अमित शाह के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
, गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (09:41 IST)
अगरतला/गुवाहाटी। घने कोहरे की वजह से खराब दृश्यता के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विमान बुधवार रात अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे पर नहीं उतर सका। विमान को गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया जहां विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई।
 
शाह को बुधवार रात अगरतला पहुंचना था और अगले दिन पूर्वोत्तर राज्य में दो रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था। त्रिपुरा में इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
 
पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शंकर देबनाथ के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बुधवार रात करीब 10 बजे एमबीबी हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से खराब दृश्यता के कारण विमान नहीं उतर सका। उन्होंने कहा कि एमबीबी हवाई अड्डे के लिए नियत विमान गुवाहाटी में उतरा।
 
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य ने कहा कि शाह उत्तर त्रिपुरा जिले के धर्मनगर और दक्षिण त्रिपुरा जिले के सबरूम अनुमंडल से रथयात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे अगरतला पहुंचेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शामली से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू, सर्द हवाओं के बीच सड़क पर उमड़ी भीड़