Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indigo के विमान की पाकिस्‍तान में इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में आई तकनीकी खराबी

हमें फॉलो करें Indigo
, रविवार, 17 जुलाई 2022 (14:24 IST)
नई दिल्ली। शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो (Indigo) के विमान के एक इंजन में खराबी का पता चलने के बाद रविवार को एहतियात के तौर पर इसे कराची हवाईअड्डे पर उतारा गया।नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) घटना की जांच कर रहा है।

विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले, इंडिगो की दिल्ली-वड़ोदरा उड़ान का मार्ग 14 जुलाई को एहतियात के तौर पर जयपुर की ओर परिवर्तित किया गया था क्योंकि विमान के एक इंजन में कंपन देखा गया था।

अधिकारियों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) दोनों घटनाओं की जांच कर रहा है। इंडिगो ने रविवार की घटना के बारे में एक बयान में कहा कि शारजाह से हैदराबाद आ रही उसकी उड़ान 6ई-1406 का मार्ग कराची की ओर मोड़ दिया गया।

इसने कहा, पायलट को तकनीकी खामी का पता चला। आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया गया और एहतियात के तौर पर विमान का मार्ग कराची की ओर परिवर्तित कर दिया गया। यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए कराची में एक अतिरिक्त विमान भेजा जा रहा है।

इंडिगो की प्रतिस्पर्धी एयरलाइन स्पाइसजेट अभी डीजीसीए की जांच के दायरे में है। डीजीसीए ने 19 जून के बाद से तकनीकी खामियों की कम से कम आठ घटनाओं के बाद छह जुलाई को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस भेजा था।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका में अब ‘पास’ से मिलेगा पेट्रोल-डीजल