Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएफ के लिए आधार अनिवार्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीएफ के लिए आधार अनिवार्य
नई दिल्ली , मंगलवार, 13 जून 2017 (21:13 IST)
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने अंशधारकों के सभी लेन देन के लिए 'आधार' को अनिवार्य बनाने का निर्णय लिया है। 
       
ईपीएफओ ने आज यहां बताया कि सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि एक  जुलाई, 2017 से पेंशन योजना - ईपीएस, 1995 से जुड़ने वाले सभी नए सदस्‍यों के संदर्भ में नियोक्‍ता आधार नंबर अवश्‍य ही उपलब्‍ध कराएं। पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में यह व्यवस्था एक अक्‍टूबर, 2017 से प्रभावी होगा। 
 
इसके अलावा अंतराष्‍ट्रीय श्रमिकों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए कवरेज प्रमाण पत्र (सीओसी) के संबंध में सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को नए निर्देश जारी किए गए है। नियोक्‍ताओं को सीओसी के लिए आवेदन पत्र को एक माह पहले ही प्रस्‍तुत करने को कहा गया है।
 
ईपीएफओ ने छूट प्राप्‍त न्‍यासों (ट्रस्‍ट) के प्रदर्शन की निगरानी व्‍यवस्‍था को और दुरुस्‍त करने के लिए नया सॉफ्टवेयर जारी किया गया है। ईपीएफओ की ई-कोर्ट प्रबंधन प्रणाली भी शुरू की गई है। इसका मकसद एक पारदर्शी और इलेक्ट्रॉनिक मामला प्रबंधन प्रणाली की स्‍थापना सुनिश्चित करना है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय उच्चायोग में हुआ टीम इंडिया का स्वागत