Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

झड़प, बंद के बीच कश्मीर का जायजा लेने पहुंचा यूरोपीय संघ के सांसदों का शिष्टमंडल

हमें फॉलो करें झड़प, बंद के बीच कश्मीर का जायजा लेने पहुंचा यूरोपीय संघ के सांसदों का शिष्टमंडल
, मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019 (21:57 IST)
श्रीनगर। यूरोपीय संघ (ईयू) के 23 सांसदों का एक शिष्टमंडल जम्मू-कश्मीर में हालात का जायजा लेने के लिए मंगलवार को 2 दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचा, वहीं बंद के बीच घाटी और शहर के विभिन्न हिस्से में लोगों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुईं।
 
हवाई अड्डे से होटल तक के रास्ते में बुलेटप्रूफ जीपों में यात्रा कर रहे सांसदों की हिफाजत के लिए सुरक्षा वाहनों का एक काफिला भी था। सांसदों के होटल पहुंचने पर कश्मीर की परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम और पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने घाटी और जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्से में हालात पर शिष्टमंडल को अवगत कराया।
webdunia
5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने और राज्य को 2 केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद यह पहला उच्चस्तरीय विदेशी शिष्टमंडल कश्मीर के दौरे पर आया है।
शिष्टमंडल ने यहां एक पांच सितारा होटल में नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों और पार्षदों सहित आम लोगों से भी संवाद किया। शहर में सर्दी के बीच कुछ सांसदों ने डल झील में शिकारे का भी आनंद लिया। सांसदों ने सेंटूर होटल के पास नौका विहार किया। इसी होटल में 5 अगस्त के बाद से 30 नेताओं और कार्यकर्ताओं को रखा गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि शहर में पूरी तरह बंद है और श्रीनगर तथा घाटी के अन्य हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच कुछ जगह झड़पों में कम से कम 4 लोग घायल हो गए। लोगों ने 90 फुट रोड सहित श्रीनगर के कम से कम 5 स्थानों पर सड़क को अवरुद्ध कर दिया। दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे और झड़पों के कारण सड़कों से गाड़ियां भी नदारद रहीं। पथराव की भी कुछ घटनाएं हुईं।
webdunia
अधिकारियों ने बताया कि पिछले हफ्ते से स्टॉल लगाने वाले दुकानदार भी मंगलवार को नहीं आए, हालांकि 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार हुई। कई अभिभावक परीक्षा हॉल के बाहर अपने बच्चों का इंतजार कर रहे थे।
 
अधिकारियों ने विस्तार से कारण बताए बिना कहा कि इस दल में मूल रूप से 27 सांसदों को होना था लेकिन इनमें से 4 कश्मीर नहीं आए। बताया जाता है कि ये सांसद अपने-अपने देश लौट गए। शिष्टमंडल में शामिल कई सांसद धुर दक्षिणपंथी या दक्षिणपंथी दलों के हैं।
 
यूरोपीय संसद के इन सदस्यों ने अपनी 2 दिवसीय कश्मीर यात्रा के पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने इनका स्वागत करने के साथ उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर सहित देश के अन्य हिस्सों में उनकी यात्रा सार्थक रहेगी।
 
पीएमओ ने एक बयान जारी करके कहा, इस दौरे से शिष्‍टमंडल को जम्‍मू, कश्‍मीर और लद्दाख क्षेत्र की सांस्‍कृतिक एवं धार्मिक विविधता को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही वे इस क्षेत्र के विकास एवं शासन से संबंधित प्राथमिकताओं की सही स्थिति से अवगत होंगे।
 
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मेहमानों को दोपहर का भोज दिया और उन्हें जम्मू-कश्मीर के हालात की जानकारी दी थी। कुछ सप्ताह पहले अमेरिका के एक सीनेटर को कश्मीर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। करीब 2 महीने पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली से जाने पर श्रीनगर हवाई अड्डे से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई और उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया था।
तस्वीर सौजन्य : एएनआई

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतंकी हमले की धमकी से मोदी, विराट समेत कई हस्तियों की सुरक्षा बढ़ाई