Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईवीएम में छेड़छाड़ की गुंजाइश नहीं : चुनाव आयोग

हमें फॉलो करें ईवीएम में छेड़छाड़ की गुंजाइश नहीं : चुनाव आयोग
, मंगलवार, 9 मई 2017 (22:13 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के नमूने में छेड़छाड़ का 'डेमो 'किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि आयोग की ईवीएम में छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं है और इस तरह के प्रदर्शन से उसकी ईवीएम की प्रामाणिकता को गलत साबित नहीं किया जा सकता। 
        
आयोग ने कहा कि आयोग की ईवीएम से मिलती-जुलती मशीन में तो 'छेड़छाड़ या जादू 'किया जा सकता है लेकिन इससे यह साबित नहीं होता है कि उसकी ईवीएम भी इसी तरह काम करेगी। आयोग की ईवीएम तकनीकी रूप से पूरी तरह सुरक्षित है और इसकी सुरक्षा के लिए प्रशासनिक एवं सुरक्षा संबंधी व्यापक प्रोटोकाल का पालन किया जाता है।  
          
उसने कहा है कि किसी डुप्लीकेट मशीन के तथाकथित डेमो से आयोग द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम को बदनाम नहीं किया जा सकता और देश के बुद्धिमान नागरिकों एवं मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया जा सकता। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 साल में देश का हर गांव 'आदर्श' बन सकता है : पोपटराव