Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है भारत की ईवीएम

हमें फॉलो करें दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है भारत की ईवीएम
, रविवार, 26 मार्च 2017 (17:46 IST)
नई दिल्ली। भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की सूचक बनी उत्कृष्ट भारतीय खोज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर हाल ही में आए चुनावी नतीजों के बाद सवाल उठाए जा रहे हैं। तो क्या अचानक ये मशीनें विफल हो गई? और किसी ने कभी इन्हें हैक किया? सर्वश्रेष्ठ तकनीक और पुख्ता सुरक्षा के साथ बनाई गई ईवीएम को कभी किसी ने हैक नहीं किया। अगर कहीं समस्या है तो वह राजनीतिक मूल्यों में हो रही कमी में है।
 
स्वतंत्र तौर पर काम करने वाले भारत के निर्वाचन आयोग ने ईवीएम पर पूरा भरोसा जताया और उसे पूरी तरह सुरक्षित बताया है। उसने ईवीएम में छेड़छाड़ या गड़बड़ी के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
 
भारत के निर्वाचन आयोग के अनुसार अब तक राज्यों के 107 चुनाव और 3 संसदीय चुनावों में इन ईवीएम का उपयोग किया गया है। वर्ष 2014 के संसदीय चुनाव में इन ईवीएम की 10 लाख यूनिटों का उपयोग किया गया था और परिणामों को ईमानदार बताते हुए इनकी सभी ने सराहना की थी।
 
ब्राजील, नॉर्वे, जर्मनी, वेनेजुएला, भारत, कनाडा, बेल्जियम, रोमानिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, इटली, आयरलैंड, यूरोपीय संघ और फ्रांस जैसे कुछ देश ही वोटिंग मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन अमेरिका जैसा दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश मतपत्र का ही इस्तेमाल कर रहा है।
 
वही वोटिंग मशीनें विफल हो रही हैं और हैकिंग के लिहाज से संवेदनशील हैं, जो इंटरनेट से जुड़ी हैं। विशिष्ट तौर पर भारतीय वोटिंग मशीनें इंटरनेट से जुड़ी नहीं हैं और इन्हें आधुनिक भारत की सबसे बेहतरीन खोज माना जाता है। उस मामले में हैकिंग आसान हो जाती है, जब मशीनें इंटरनेट से जुड़ी हों और डेटा को इंटरनेट के जरिए भेजा जा रहा हो। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक सत्र में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने में नंबर 2 बने पुजारा