Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लोन वुल्फ अटैक की तैयारी में था दिल्ली में गिरफ्तार ISIS आतंकी, घर से मिला 30 किलो विस्फोटक, 'तबाही का जैकेट'

हमें फॉलो करें लोन वुल्फ अटैक की तैयारी में था दिल्ली में गिरफ्तार ISIS आतंकी, घर से मिला 30 किलो विस्फोटक, 'तबाही का जैकेट'
, सोमवार, 24 अगस्त 2020 (01:09 IST)
नई दिल्ली/ लखनऊ। राष्ट्रीय राजधानी से आईएसआईएस (ISIS) के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार करने के 2 दिन बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने उससे करीब 30 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए हैं। यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी।
 
एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से आधा विस्फोटक छापेमारी के दौरान मोहम्मद मुस्तकीम खान के उत्तरप्रदेश के बलरामपुर स्थित घर से बरामद किया गया। वहां से आईएसआईएस का एक झंडा भी बरामद हुआ।
 
बलरामपुर जिले के बढ़या भकसाई गांव निवासी मुस्तकीम उर्फ अबू यूसुफ को दिल्ली पुलिस ने धौलाकुआं इलाके में शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि यूसुफ आईएसआईएस का आतंकवादी है और उसके पास से आईईडी विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
 
दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ की टीम उसे उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले के बढ़या भकसाई गांव ले गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके घर से एक भूरे रंग की जैकेट जिसमें तीन विस्फोटक पैकेट थे और चार विस्फोटक पैकेट वाले नीले रंग की चेक जैकेट बरामद की गई।
 
दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पीएस कुशवाह ने कहा कि उसकी जैकेट की हर विस्फोटक पैकेट को निकाल दिया गया है। हर पैकेट में पारदर्शी टेप से विस्फोटक को बांधा गया था। इसके अलावा उसके घर से एक कार्डबोर्ड शीट मिली जिसपर बिजली के तार और बॉल बेयरिंग चिपकाई गई थी।
 
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि खान से 15 किलोग्राम विस्फोटक गिरफ्तारी के समय बरामद किया गया। अभी तक कुल 30 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है।
 
अधिकारी ने कहा कि खान ने बताया कि वह अकेला ही काम कर रहा था लेकिन यह जांच का विषय है। पुलिस ने रविवार को कई स्थानों पर छापेमारी की। उत्तरप्रदेश में जिन लोगों से पूछताछ हुई उनमें दो साइकिल की दुकान के मालिक हैं, जिनसे पुलिस ने मुस्तकीम के पास से बरामद बॉल बेयरिंग के बारे में पूछताछ की।
 
एक अधिकारी ने बताया कि खान के पिता कफील अहमद और उसकी पत्नी आयशा से भी पूछताछ की गई है। मुस्तकीम की पत्नी आयशा ने रविवार को एक टीवी चैनल से कहा कि मैंने उससे कहा था कि तुम गलत कामों में पड़ गए हो। तुम्हें ऐसी हरकतें नहीं करनी चाहिए, लेकिन वह नहीं माना। कुशवाह ने बताया कि खान की राष्ट्रीय राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके में ‘लोन वुल्फ’ हमला करने की साजिश थी।
 
डीसीपी ने कहा कि उसके घर से आईएसआईएस का एक झंडा, लगभग तीन किग्रा विस्फोटक के साथ एक चमड़े की बेल्ट, चार अलग-अलग पॉलीथीन में आठ से नौ किलोग्राम विस्फोटक, पारदर्शी टेप से बांधे गए बिजली के तार और विस्फोटक वाले तीन बेलनाकार धातु के बक्से और बॉल बेयरिंग चिपकाए गए दो और बक्से बरामद किए गए।
 
उसके घर से बरामद अन्य सामग्रियों में एक लकड़ी का टूटा हुआ बक्सा (निशाना लगाने के अभ्यास के लिए), विभिन्न व्यास के 30 बॉल बेयरिंग, बॉल बेयरिंग के 12 छोटे डिब्बों का एक पैकेट, चार वोल्ट की दो और नौ वोल्ट की एक लिथियम बैटरी, बेलनाकार धातु के दो बक्से आदि शामिल थे।
 
कुशवाह ने कहा कि बिजली के तार से जुड़े हुए दो लोहे के ब्लेड, एक तार कटर, दो मोबाइल चार्जर, बिजली के तार से जुड़ी एक टेबल अलार्म घड़ी और एक काले रंग का टेप भी बरामद किया गया। गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 
कुशवाह ने बताया कि खान ने 15 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवादी हमले की साजिश रची थी, लेकिन भारी सुरक्षा इंतजामों के चलते वह ऐसा नहीं कर पाया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि खान (36) पर पिछले वर्ष से नजर रखी जा रही थी।
 
ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा कि खान पहले यूसुफ अल हिंदी के संपर्क में था, जो 2017 में सीरिया में मारा गया। उसके बाद वह पाकिस्तानी नागरिक अबू हुजैफा के संपर्क में था, जो जुलाई 2019 में अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में मारा गया। बाद में उसके एक और आका ने उसे हमला करने के लिए निर्देश दिया।

दिल्ली की एक अदालत ने आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकवादी को शनिवार को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते की एक टीम शनिवार को मुस्तकीम के गांव पहुंची थी और कई लोगों से पूछताछ की थी। मुस्तकीम करीब आठ साल पहले मुंबई में प्लास्टर ऑफ पेरिस का काम करता था, लेकिन चोट लग जाने के बाद वह अपने गांव चला आया और उसने करीब चार साल पहले हाशिम पारा बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान खोली थी। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Uttar Pradesh Coronavirus Update : उत्तरप्रदेश में रिकॉर्ड 5423 नए मामले, CM योगी ने दिए 4 जिलों पर विशेष नजर रखने के निर्देश