Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फेसबुक का बड़ा कदम, 8 राज्यों की एक लाख महिलाओं को बनाएगी डिजिटल साक्षर

हमें फॉलो करें फेसबुक का बड़ा कदम, 8 राज्यों की एक लाख महिलाओं को बनाएगी डिजिटल साक्षर
, बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (09:22 IST)
नई दिल्ली। फेसबुक ने मंगलवार को 'वी थिंक डिजिटल' कार्यक्रम शुरू किया। इसके तहत, सोशल मीडिया कंपनी उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित 7 राज्यों में 1 लाख महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए प्रशिक्षित करेगी।
 
एक बयान में कहा गया कि इस योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) और साइबर पीस फाउंडेशन के साथ साझेदारी करके सालभर में 7 राज्यों की 1 लाख महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाना है।
 
कार्यक्रम की शुरुआत उत्तरप्रदेश से होगी और फिर इसका विस्तार अन्य राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड और बिहार में किया जाएगा।
 
वी थिंक डिजिटल, फेसबुक का वैश्विक डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम है। इसकी घोषणा दक्षिण एशिया सुरक्षा शिखर सम्मेलन के दूसरे संस्करण के दौरान 2019 में की गई थी। इस प्रशिक्षिण कार्यक्रम को निजता, सुरक्षा और गलत सूचना जैसी मुद्दों के समाधान में मदद करने के लिए तैयार किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली चुनाव से सबक ले भाजपा, निगेटिव नहीं पॉ‍जीटिव एजेंडे पर करे फोकस