Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 96 हजार रुपए के नकली नोट जब्त

हमें फॉलो करें भारत-बांग्लादेश सीमा पर 96 हजार रुपए के नकली नोट जब्त
, सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (20:39 IST)
कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पश्चिम बंगाल के मालदा शहर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक व्यक्ति से 2,000 रुपए की 48 नकली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) जब्त किया है।
अधिकारियों ने बताया कि 96,000 रुपए मूल्य के नोट रविवार शाम मालदा के वैष्णवनगर क्षेत्र के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-34 से एक खुफिया अभियान के दौरान बरामद किए गए। बीएसएफ ने बताया कि नाडिया के रहने वाले 32 वर्षीय शरीफ उल शाह को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया है। वह कथित रूप से नकली नोट रखे हुए था और राजमार्ग पर बस पकड़ने की कोशिश कर रहा था।
 
उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस तरह के 100 नोट जब्त किए गए थे। उन नोटों की अपेक्षा रविवार को जब्त किए गए 48 नोटों की गुणवत्ता बेहतर है।
 
बीएसएफ ने बताया कि नोटों की गुणवत्ता के बारे में ज्यादा जानकारी संबंधित एजेंसियों से हासिल होगी। शाह को 2,000 के नकली नोटों के स्रोत के बारे में पूछताछ के लिए मालदा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द्रोणवल्ली हरिका विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में