Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान! आ सकते हैं 500 के भी नकली नोट...

हमें फॉलो करें सावधान! आ सकते हैं 500 के भी नकली नोट...
, मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (13:30 IST)
2000 रुपए के नकली नोटों का खुलासा होने के बाद अब खबरें हैं कि पड़ोसी देश पाकिस्तान 500 रुपए के नकली नोट भी बाजार में उतार सकता है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में 2000 रुपए के नकली नोट जब्त किए गए थे। हालांकि इस घटना के बाद सुरक्षा बलों के कान खड़े हो गए हैं।
इस खबर को इस बात से भी बल मिलता है कि कुछ समय पहले एनआईए और बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से 2000 रुपए के 100 नकली नोट बरामद किए थे, जो कि बांग्लादेश देश के रास्ते पाकिस्तान से आए थे।
 
अब कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने 500 रुपए के नकली नोट भी छापना शुरू कर दिया है, जो कि किसी भी तरह भारत के बाजार में उतारे जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए उसने 500 के नोट के सिक्योरिटी फीचर्स कॉपी भी कर लिए हैं लेकिन इनकी प्रिंट तुलनात्मक रूप से काफी खराब है, लेकिन इसे पहचानना आसान नहीं है।

 
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक नोट स्मगलर से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि नकली नोट पाकिस्तान से ही आ रहे हैं और इन नोटों में 100 और 50 के नोट भी शामिल हैं। बताया जाता है कि इस पूरी साजिश के पीछे पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने नोटबंदी के समर्थन जो एक बड़ा कारण गिनाया था, वह देश में चल रहे नकली नोटों को चलन से बाहर करना था। 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजन के कार्यकाल में छपाई, हस्ताक्षर पटेल के!