नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों (wrestlers) के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सोमवार को किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधक (barricades) तोड़ दिए। हालांकि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर किसी अप्रिय घटना से इंकार किया है। इसी दौरान योगी तेरी कब्र खुदेगी और मोदी तेरी कब्र खुदेगी जैसे विवादित नारे भी लगे। हालांकि शाम होते-होते नाराज पहलवान विनेश फोगाट ने नारेबाजी पर सफाई दी।
घटना से संबंधित कथित वीडियो में किसान अवरोधकों पर चढ़ते और यहां तक कि इनमें से कुछ को घसीटते तथा धकेलते हुए विरोध स्थल पर प्रवेश करने का प्रयास करते दिखते हैं। पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने कहा कि यह घटना तब हुई जब कुछ किसान धरना स्थल पर पहुंचने की 'जल्दी' में थे।
उन्होंने कहा कि किसानों को प्रदर्शन स्थल तक ले जाने के लिए अवरोधक हटा दिए गए थे और बैठक शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है। पुलिस उपायुक्त ने एक ट्वीट में कहा कि किसानों के एक समूह को जंतर-मंतर तक ले जाया गया। वे धरना स्थल तक पहुंचने की जल्दी में थे और उनमें से कुछ अवरोधकों पर चढ़ गए जो नीचे गिर गए तथा उन्हें हटा दिया गया। पुलिसकर्मियों ने उनके प्रवेश की सुविधा के लिए अवरोधकों को एक तरफ कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी धरना स्थल पर पहुंच गए हैं और बैठक शांतिपूर्वक चल रही है।
क्या बोलीं विनेश फोगाट : पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने सफाई दी। बोलीं, 'हम बजरंग बली के भक्त हैं। कोई बैरिकेड नहीं तोड़ा गया। हमारे लोगों ने नारे भी नहीं लगाए हैं। कुछ असामाजिक तत्वों ने नारे लगाए थे। विनेश फोगाट ने आगे कहा, किसान यूनियन हमारे साथ है। (भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta