Farmers Protest 2024 : किसानों के दिल्ली चलो विरोध मार्च में शामिल युवाओं के एक समूह ने मंगलवार को अंबाला में शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े।
अधिकारियों ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा बैरिकेड से दूर रहने की अपील के बावजूद, कई युवा पीछे नहीं हटे और बैरिकेड के ऊपर खड़े रहे।
उन्होंने बताया कि जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने लोहे का बैरिकेड तोड़ दिया और उसे घग्गर नदी के पुल से नीचे फेंकने की कोशिश की, तो पुलिस ने आंसू गैस के कई गोले छोड़े। बाद में पुलिस ने आंसू गैस का गोला गिराने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने घोषणा की है कि किसान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के वास्ते कानून बनाने सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार को दिल्ली कूच करेंगे।
इस बीच कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक बयान जारी कर कहा कि ज्यादातर मुद्दों पर सहमति बन गई है। कुछ लोग समाधान नहीं चाहते। वे माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, किसानों को इन लोगों से दूर रहना चाहिए।
Edited by : Nrapendra Gupta