Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किसान आंदोलन का तीसरे दिन, पंजाब में रेलवे ट्रेक पर डटे किसान

हमें फॉलो करें farmers protest on railway track

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (14:12 IST)
Third Day of farmers protest : किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन का गुरुवार को तीसरा दिन है। आंदोलन में अन्य किसान संगठनों की एंट्री भी हो गई है। पंजाब में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रेक जाम कर दिया है। इधर दिल्ली व हरियाणा के बीच सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही बंद है। राष्ट्रीय राजधानी में महत्वपूर्ण स्थानों पर दंगा रोधी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
 
मंत्रियों के साथ आज होने वाली तीसरी बैठक से पहले किसानों ने राजपुरा, मोगा, अमृतसर और मानसा में रेलवे ट्रेक जाम कर दिया है। इस वजह से पंजाब में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। 
 
हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को अंबाला के पास पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर रोक दिया है।
मध्य दिल्ली में भी पुलिस ने संसद और अन्य संवेदनशील स्थानों की ओर जाने वाली कई सड़कों पर अवरोधक लगा दिए हैं।
 
किसान नेताओं ने कहा है कि गुरुवार को चंडीगढ़ में तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक होगी, जिसके बाद प्रदर्शनकारी आगे की रणनीति तय करेंगे। टिकरी और सिंघू सीमाओं पर, दिल्ली पुलिस ने किसानों को राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए बहुस्तरीय व्यवस्था की है, जिसके तहत अवरोधक, कंटीले तारों और कंक्रीट ब्लॉक लगाए गए हैं।
 
फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी और ऋण माफी समेत अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का यह तीसरा दिन है।
 
इस बीच, बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर अधिकारियों ने दिल्ली में छात्रों को अपने परीक्षा केंद्रों के लिए जल्दी रवाना होने की सलाह दी है क्योंकि किसानों के आंदोलन के मद्देनजर प्रतिबंधों के कारण कई क्षेत्रों में, विशेष रूप से शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों में यातायात की आवाजाही प्रभावित रहेगी।
 
सीबीएसई ने एक परामर्श में कहा कि चूंकि परीक्षा पूर्वाह्न 10.30 बजे शुरू होती है, इसलिए सभी छात्रों को सुबह 10 बजे या उससे पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की सलाह दी जाती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव 2024: हाईप्रोफाइल ग्वालियर लोकसभा सीट पर भाजपा को चुनौती दे पाएगी कांग्रेस?