नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने शनिवार को एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि आज चुनाव था, दिखाने के लिए हनुमानजी तशरीफ लाए हैं, उसने बटन दबाया, 1 गलत बटन दब गया और हेेलीकॉप्टर गिर गया और हमारे 6 जवान शहीद हो गए।
उन्होंने कहा कि वो मिसाइल जो उसने सैटेलाइट को मारने के लिए छोड़ा, वो मनमोहन सिंह ने तैयार कराया था।
फारुख अब्दुल्ला यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में हिंदुस्तान के कितने सिपाही शहीद हुए? क्या मोदीजी कभी वहां गए उन पर फूल चढ़ाने के लिए? नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख ने इस बात पर भी शक जताया कि पुलवामा में 40 जवान शहीद हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि अब्दुल्ला श्रीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से वह 2014 का चुनाव हार गए थे, लेकिन इसके बाद 2017 में हुए उपचुनाव में वह जीते थे।