Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब तक आतंकवादी घुसपैठ करते रहेंगे, मारे जाते रहेंगे : फारूक अब्दुल्ला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Farooq Abdullah

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जम्मू , गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 (01:16 IST)
Farooq Abdullah News : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को यहां कहा कि जब तक आतंकवादी देश में घुसपैठ करते रहेंगे, मुठभेड़ में मारे जाते रहेंगे। अब्दुल्ला ने कहा, मुठभेड़ होती रहेंगी। आतंकवादी आते रहेंगे और हम उन्हें मार गिराते रहेंगे।
वह अखनूर में हाल में एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों की मौत के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। क्या इस बार जम्मू कश्मीर में ‘दरबार मूव’ होगा या नहीं, इसके जवाब में अब्दुल्ला ने कहा, दरबार निश्चित रूप से होगा। इस प्रथा के तहत जम्मू कश्मीर प्रशासन हर साल सर्दियों में जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बजाय जम्मू से संचालित होता है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से दिवाली मनाने और जम्मू कश्मीर की जनता के लिए देवी लक्ष्मी से आशीर्वाद मांगने की अपील की। उन्होंने कहा, सभी को दिवाली मनानी चाहिए। यह एक बड़ा त्योहार है। देवी लक्ष्मी यहां लोगों को समृद्धि दें, क्योंकि इस क्षेत्र में धन की कमी है। आज यहां अधिकतर दुकानें खाली हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

500 साल बाद आया है ऐसा मौका, अयोध्या की भव्य दिवाली पर PM मोदी ने दी देशवासियों को बधाई