Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

Advertiesment
हमें फॉलो करें ATM Charges

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (18:08 IST)
Charges on extra withdrawal from ATM increased: ग्राहकों को एटीएम से नि:शुल्क निकासी सीमा खत्म होने के बाद पैसे निकालने पर एक मई से प्रति लेन-देन 23 रुपए देने होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को एक मई से एटीएम से पैसा निकालने पर शुल्क दो रुपए बढ़ाकर 23 रुपए प्रति लेनदेन करने की शुक्रवार को अनुमति दे दी। यह शुल्क माह में नि:शुल्क निकासी संख्या समाप्त होने के बाद एटीएम से पैसा निकालने पर लगेगा।
 
महानगरों में सिर्फ 3 मुफ्त : ग्राहक अपने बैंक की एटीएम से हर महीने पांच निशुल्क लेनदेन (वित्तीय तथा गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) के लिए पात्र हैं। वे अन्य बैंकों के एटीएम से भी मुफ्त लेनदेन (वित्तीय व गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) के लिए पात्र हैं। महानगरों में वे तीन निशुल्क लेनदेन और अन्य स्थानों पर पांच निशुल्क लेनदेन कर सकते हैं।
 
कब से प्रभावी होगा शुल्क : आरबीआई ने एक परिपत्र में कहा कि मुफ्त लेनदेन के अलावा ग्राहक से प्रति लेनदेन अधिकतम 23 रुपए का शुल्क लिया जा सकता है। यह एक मई 2025 से प्रभावी होगा। वर्तमान में, बैंकों को ग्राहक द्वारा मुफ्त लेनदेन सीमा समाप्त होने के बाद प्रति लेनदेन 21 रुपए का शुल्क लेने की अनुमति है।
 
आरबीआई ने कहा कि ये निर्देश, यथावश्यक परिवर्तनों के साथ ‘कैश रिसाइक्लर मशीन’ (नकद जमा लेनदेन के अलावा) पर किए गए लेनदेन पर भी लागू होंगे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singha

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी