नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने राज्यसभा को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि देश के मुस्लिमों में घबराहट और असुरक्षा की माहौल है। उल्लेखनीय है कि उप-राष्ट्रपति के तौर पर 80 साल के अंसारी का दूसरा कार्यकाल आज पूरा हो रहा है।
अंसारी ने कहा कि यह आंकलन सही है कि देश में मुस्लिम समुदाय की बीच आज घबराहट और असुरक्षी की भावना है। कई हिस्सों से ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं। इस देश का समाज सदियों से बहुलतावादी रहा है, लेकिन अब यह माहौल खतरे में है।
उन्होंने आगे कहा कि भीड़ के लोगों पर बढ़ते हमले, हत्याएं और कथित घर वापसी के मामले देश के मूल्यों में आ रहे विघटन का बड़ा उदाहरण हैं। इनसे यह भी पता लगता है कि अधिकारियों की कानून व्यवस्था लागू करने की क्षमता खत्म होती जा रही है।
उन्होंने अपनी चिंताओं से प्रधानमंत्री को अगवत कराया है। साथ ही अन्य केंद्रीय मंत्रियों के सामने भी इस मुद्दे को उठाया है।