नई दिल्ली। शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को दिल्ली हवाईअड्डे पर एयर इंडिया के एक कर्मचारी से मारपीट करना खासा महंगा पड़ गया। फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस ने उनके विमान यात्रा करने पर रोक लगा दी है। एफआईए के सदस्यों में जेट एयरवेज, इंडिगो, स्पाइसजेट और गो एयर शामिल हैं।
सूत्रों ने कहा कि एफआईए शिवसेना सांसद को अपनी सदस्य विमानन कंपनियों की उड़ानों पर यात्रा की अनुमति नहीं देगा। समझा जाता है कि फेडरेशन इस बारे में जल्द विस्तृत बयान जारी करेगा।
ALSO READ: महंगा पड़ा मोदी का नाम, शिवसेना सांसद ने मारी 25 सैंडिल...
इस बीच, बजट विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा है कि वह उड़ान के दौरान गलत बर्ताव करने वाले यात्रियों पर रोक के किसी भी कदम का समर्थन करेगी। शिवसेना सांसद द्वारा एयर इंडिया के एक कर्मी की पिटाई की घटना के बाद एयरलाइन ऐसे यात्रियों की सूची बना रही है जिन्हें उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। पार्टी ने भी उनसे इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। (भाषा)