नई दिल्ली। बैंकॉक से कोलकाता जा रहे 'थाई स्माइल एयरवेज' के विमान में सवार कुछ यात्रियों के बीच इस सप्ताह की शुरुआत में कथित तौर पर हाथापायी हुई थी। विमान के अंदर हाथापायी का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। इसमें कुछ सहयात्री एक व्यक्ति को कई बार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं।
विमान में सवार एक यात्री के अनुसार घटना 26 दिसंबर को उस वक्त हुई, जब विमान हवाई पट्टी से उड़ान भरने ही वाला था। व्यक्ति अपनी मां के साथ कोलकाता जा रहा था। कोलकाता के रहने वाले यात्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर घटना के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी मां की चिंता हो रही थी, क्योंकि जहां हाथापायी हुई, वे उस सीट के पास बैठी थीं। बाद में अन्य यात्रियों और विमान परिचारिका ने हाथापायी में शामिल लोगों को शांत कराया। यात्री के मुताबिक मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। विमान मंगलवार तड़के कोलकाता पहुंचा।
हालांकि यह तुरंत पता नहीं चल सका है कि विमान के उतरने के बाद कोलकाता में अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई थी या नहीं? वीडियो में 2 यात्री बहस करते दिख रहे हैं, उनमें से एक कहता है, 'अपने हाथ नीचे करो' और फिर दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है। इसके बाद मारपीट में कुछ अन्य यात्री भी शामिल हो गए।
'थाई स्माइल एयरवेज' से अभी तक इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए संपर्क नहीं हो पाया। इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान में एक यात्री और एक विमान परिचारिका के बीच नोकझोंक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पिछले सप्ताह प्रसारित हो गया था। विमान में भोजन के चयन को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हो गई थी। यह घटना 16 दिसंबर की है। इंडिगो और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta