Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई में मराठी को लेकर मारपीट, पुलिस ने लिया 7 मनसे के कार्यकर्ताओं को हिरासत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fight over Marathi in Mumbai

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (16:18 IST)
Fight over Marathi in Mumbai: राज ठाकरे (Raj Thackeray) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)  के 7 कार्यकर्ताओं को मराठी न बोलने पर एक दुकान मालिक के साथ मारपीट करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद आरोपियों को जाने दिया गया।
 
यह घटना मंगलवार को ठाणे जिले के भयंदर इलाके में हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए हमले के वीडियो में कुछ हमलावर मनसे के चुनाव चिह्न वाले पटके पहने दिखाई दे रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने पहले बताया था कि खाना खरीदते समय एक आरोपी ने दुकान मालिक से मराठी में बात करने को कहा जिस पर व्यक्ति ने उनसे सवाल किया।ALSO READ: पाकिस्तान बढ़ा रहा है अपनी सैन्य ताकत, भारत को करना होंगे 5 काम वर्ना...
 
लोगों ने दुकानदार को थप्पड़ मारे : उन्होंने बताया कि इस पर जब एक आरोपी दुकानदार पर चिल्ला रहा था तो उसके साथ मौजूद कुछ अन्य लोगों ने दुकानदार को थप्पड़ मारे। इसके बाद काशिमीरा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मनसे के 7 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दंगा, धमकी और मारपीट का मामला दर्ज किया। शुक्रवार को पुलिस थाने के उपनिरीक्षक किरण कदम ने बताया कि आरोपियों को थाने लाया गया और उन्हें नोटिस थमाए जाने के बाद जाने दिया गया।ALSO READ: नौसेना को मिली पहली महिला फाइटर पायलट, सब लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया ने रचा इतिहास
 
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ 'निवारक कार्रवाई' की प्रक्रिया में है। कदम ने बताया कि क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्त कार्यालय उनसे अच्छे आचरण संबंधी मुचलके पर हस्ताक्षर करवाएगा। मनसे कार्यकर्ता राज्य में वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और बैंकों में मराठी भाषा के उपयोग पर जोर देने का दबाव बना रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CUET UG के परीक्षा परिणाम घोषित, एक अभ्यर्थी ने 5 में से 4 विषयों में हासिल किए 100 पर्सेंटाइल