फ्रांस भारत को 36 लड़ाकू राफेल विमान देगा। यह एक ऐसा विमान है, जो दुश्मनों के होश उड़ा देगा। एयरफोर्स, टेक्नोलॉजी डॉट कॉम के मुताबिक राफेल विमान एक डबल जेट इंजन का लड़ाकू विमान है, जिसे फ्रांस की डलौल्ट नाम की कंपनी बनाती है।
इस विमान को डसौल्ट कंपनी ने फ्रांस की वायुसेना और और जल सेना के लिए विकसित किया था। यह विमान वाइड, शॉर्ट और लांग मिशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। राफेल जमीन से हवा और हवा से हवा में अपने लक्ष्य पर निशाना साध सकता है।
राफेल विमान का उपयोग जमीन से हवा और हवा से हवा में अपने लक्ष्य पर निशाना साध सकता है। पूरी तरह कम्यूटराइज्ड होता है और टच स्क्रीन की मदद से विमान से जुड़ा सभी डाटा कंट्रोल किया जा सकता है। इस विमान में लक्ष्य पर निशाना साधने के लिए वाइड रेंज कैमरा और सेंसर मौजूद है।