Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनुराग कश्यप ने 'ऐ दिल है मुश्किल' विवाद के लिए मोदी को घेरा

हमें फॉलो करें अनुराग कश्यप ने 'ऐ दिल है मुश्किल' विवाद के लिए मोदी को घेरा
, रविवार, 16 अक्टूबर 2016 (17:41 IST)
मुंबई। फिल्मकार अनुराग कश्यप ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण पाकिस्तानी कलाकारों से सजी हुई फिल्मों की रिलीज पर रोक से जुड़े विवाद में शामिल होते हुए कहा कि जब भारतीय फिल्मकारों को दंडित किया जा रहा है तो प्रधानमंत्री को भी अपने लाहौर दौरे के लिए माफी मांगनी चाहिए।
उड़ी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों से सजी फिल्में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और कर्नाटक में न दिखाने के भारतीय सिनेमा मालिक प्रदर्शक संघ (सीओईएआई) के फैसले से करण जौहर की आगामी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज पर सवालिया निशान लग गए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान एक खास भूमिका में हैं।
 
44 साल के कश्यप ने कहा कि अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुके फिल्मकार ही रोक का सामना क्यों करें?
 
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि नरेन्द्र मोदी सर, आपने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए (पिछले साल) 25 दिसंबर को किए गए अपने दौरे को लेकर अब तक माफी नहीं मांगी। उसी समय करण जौहर भी अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। क्यों? फिल्मकार ने लिखा कि नरेन्द्र मोदी, हमें ही इस स्थिति का सामना क्यों करना पड़ता है, जबकि आप चुप्पी साधे रख सकते हैं? 
 
कश्यप ने फिल्म की रिलीज रुकने से निर्माताओं को होने वाले नुकसान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि और आपने (मोदी) असल में वह दौरा हमारे कर के पैसों से किया जबकि फिल्म की शूटिंग उस पैसे से हुई जिस पर यहां कोई ब्याज अदा करता है। 
 
'बॉम्बे वेलवेट' फिल्म के निर्देशक ने ट्वीट किया कि नरेन्द्र मोदी, मैं केवल हालात को समझने की कोशिश कर रहा हूं, क्योंकि मैं असल में बेवकूफ हूं और यह मुझे समझ में नहीं आता। अगर आपको बुरा लगे तो माफी चाहूंगा। 
 
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा- 'वैसे सर, भारतमाता की जय।' (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी, विराट और रहाणे की जर्सी पर होगा 'मां' का नाम