Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीतारमण बोलीं, दूसरी तिमाही में GDP दर में कमी अस्थायी, आगे तेजी से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

Advertiesment
हमें फॉलो करें सीतारमण बोलीं, दूसरी तिमाही में GDP दर में कमी अस्थायी, आगे तेजी से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (18:39 IST)
Nirmala Sitharaman tatement in Parliament : चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की 5.4 प्रतिशत की वृद्धि दर को अपेक्षा के अनुरूप नहीं बताते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में यह अस्थायी स्थिति है और आने वाली तिमाही में अर्थव्यवस्था (economy) बेहतर रफ्तार से बढ़ेगी।
 
सीतारमण ने लोकसभा में वर्ष 2024-25 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के प्रथम बैच पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि पिछले 3 साल में देश की औसत जीडीपी दर 8.3 प्रतिशत रही और केवल 2 तिमाहियों में यह 5.4 प्रतिशत रही है।ALSO READ: भारत को 7000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए अवसंरचना पर करना होगा 2200 अरब डॉलर निवेश
 
उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही की जीडीपी वृद्धि दर को अपेक्षा से कम बताते हुए कहा कि जिस साल भी लोकसभा चुनाव होते हैं तो संसाधनों और जमीनी खर्च अधिक होते हैं और इसके बाद वृद्धि दर भी बढ़ती है। वित्तमंत्री ने कहा कि इस साल की दूसरी तिमारी भारत और दुनिया के कई देशों के लिए चुनौतीपूर्ण रही है।
 
अगली तिमाही में अर्थव्यवस्था तेज रफ्तार से बढ़ेगी : सीतारमण ने कहा कि सरकार का मानना है कि दूसरी तिमाई में जीडीपी दर का यह स्तर अस्थायी है और अगली तिमाही में अर्थव्यवस्था तेज रफ्तार से बढ़ेगी। वित्तमंत्री के जवाब के बाद सदन ने 87,762.56 करोड़ रुपए के सकल अतिरिक्त व्यय के लिए 2024-25 की अनुदान की अनुपूरक मांगों के प्रथम बैच और उससे संबंधित विनियोग (संख्याक-3) विधेयक, 2024 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।ALSO READ: मोदी का लक्ष्य भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना : गडकरी
 
सीतारमण ने कहा कि पिछले 3 साल की औसत जीडीपी दर 8.3 प्रतिशत को देखें तो इससे दुनिया के कई देशों की जीडीपी की तुलना नहीं की जा सकती और भारत की वृद्धि दर वैश्विक मानकों पर उत्कृष्ट रही है। भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है जिसमें जनता के योगदान और सरकार की नीतियों के 2 पहिए मिलकर इसे चला रहे हैं।
 
मैं अर्थव्यवस्था के आगे बढ़ने को लेकर बहुत आशावादी हूं : उन्होंने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए 15.02 लाख करोड़ रुपए का पूंजीगत व्यय क्षेत्रीय संपर्क, डिजिटल ढांचे, अवसंरचना आदि क्षेत्रों में कर रही है, जो भारत के इतिहास में सबसे अधिक है। 23 विनिर्माण क्षेत्रों में से औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के मामले में लगभग आधे मजबूत हैं। सीतारमण ने कहा कि मैं अर्थव्यवस्था के आगे बढ़ने को लेकर बहुत आशावादी हूं।
 
उन्होंने चर्चा में कुछ सदस्यों के मुद्रास्फीति बढ़ने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति कम हुई है, जो कोविड के बाद सबसे कम स्तर पर है। हम खाद्य मुद्रास्फीति के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसके लिए मौसम भी एक कारक है। वित्तमंत्री ने कहा कि देश में सब्सिडी वाली दर पर विशेष दुकानों से भारत ब्रांड आटा और दाल समेत अन्य खाद्य उत्पाद सस्ते दाम पर खरीदे जा सकते हैं, जहां दाल 60 रुपए प्रति किलोग्राम, आटा 30 रुपए प्रति किलोग्राम और चावल 34 रुपए प्रति किलोग्राम मिल रहे हैं।ALSO READ: भारतीय अर्थव्यवस्था को लगा झटका, GDP वृद्धि दर में आई गिरावट
 
उन्होंने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति के पिछले 25 साल के 'पैटर्न' को देखें तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकारों में यह नियंत्रित रही है जबकि गैर-राजग या संयुक्त प्रगतिशील (संप्रग) की सरकार में यह दहाई अंक में पहुंच गई थी। खाद्य मुद्रास्फीति में भी यही तरीका देखा जा सकता है, वहीं ईंधन मुद्रास्फीति संप्रग-2 की सरकार में 8.9 प्रतिशत से घटकर 2014-2024 में 4.4 प्रतिशत हो गई।
 
सीतारमण ने दावा किया कि भारत के पड़ोसी देशों नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश में जहां एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,000 रुपए अधिक हैं, वहीं देश में उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 1 रसोई सिलेंडर का मूल्य 503 रुपए तथा गैर-उज्जवला उपभोक्ताओं के लिए (दिल्ली में) इसका प्रभावी दाम 803 रुपए है।
 
बेरोजगारी पर विपक्षी सदस्यों की चिंताओं को खारिज करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेरोल के आंकड़ों के अनुसार इस साल पहली छमाही में ईपीएफओ अंशधारकों की संख्या 91.9 लाख बढ़ी है जिसमें दो-तिहाई 18 से 28 वर्ष की उम्र वाले हैं।
 
पश्चिम बंगाल को मनरेगा और पीएम आवास-ग्रामीण योजना के लिए लंबित धन केंद्र की ओर से नहीं दिए जाने के तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के आरोपों पर वित्तमंत्री ने कहा कि राज्य में मनरेगा के धन के दुरुपयोग की बात साबित हो गई है। राज्य में मनरेगा में भ्रष्टाचार रुक जाएगा तो उसका पूरा धन दे दिया जाएगा।
 
उन्होंने काले धन पर रोक लगाने के लिए भी सरकार के अनेक कदम गिनाए और कहा कि 120 मामलों में कार्रवाई की गई है तथा 33,393 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का पता चला है। प्रवर्तन निदेशालय पर कई तरह के आरोप लगते हैं, लेकिन उसने बड़े मामलो में 22,280 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CM मोहन यादव ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल अंतर-राज्यीय नदी जोड़ो परियोजना के लिए माना PM मोदी का आभार