Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

हमें फॉलो करें दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

श्योपुर (मप्र) , रविवार, 27 अक्टूबर 2024 (22:34 IST)
Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश पुलिस ने रविवार को कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, प्रदेश इकाई के प्रमुख जीतू पटवारी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया। प्राथमिकी में भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया, राज्य विधानसभा में विपक्ष के उपनेता हेमंत कटारे और स्थानीय नेता हरिकिशन कुशवाहा का भी नाम शामिल है।
पुलिस के अनुसार, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ​​सहित पार्टी के नेताओं ने मंडी परिसर के बजाय मुरैना-शिवपुरी राजमार्ग पर जनसभा की, जबकि मंडी परिसर के लिए उन्हें अनुमति दी गई थी। उड़न निगरानी दल (एफएसटी) के प्रभारी दिनेश कुमार चंदेरिया द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर इन नेताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126 (2), 223 और 285 के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्राथमिकी में भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया, राज्य विधानसभा में विपक्ष के उपनेता हेमंत कटारे और स्थानीय नेता हरिकिशन कुशवाहा का भी नाम शामिल है। लोकसभा चुनाव से पहले, पूर्व कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद, विजयपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी।
सीहोर जिले के बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है और मतगणना 23 नवंबर को होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांद्रा में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना