Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रवनीत बिट्टू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, राहुल गांधी पर की थी अभद्र टिप्पणी

राहुल गांधी को 'नंबर एक' आतंकवादी बताया था

हमें फॉलो करें रवनीत बिट्टू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, राहुल गांधी पर की थी अभद्र टिप्पणी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 19 सितम्बर 2024 (15:17 IST)
FIR lodged against Ravneet Singh Bittu : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अमेरिका में दिए गए बयानों को लेकर उनके खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) के विरुद्ध यहां एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। बेंगलुरु पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
 
पुलिस ने बताया कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक पदाधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भारत में सिखों को लेकर अमेरिका में दिए गए बयानों के मामले में रेल राज्यमंत्री बिट्टू ने रविवार को उन पर निशाना साधा था और कहा था कि 'जब बम बनाने में माहिर लोग राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं तो वे देश के 'नंबर एक' आतंकवादी हैं।' इस बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस ने कहा कि बिट्टू 'एक सिरफिरे आदमी' की तरह बात कर रहे हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आरजी कर अस्पताल मामले में ईडी ने तृणमूल विधायक रॉय को किया तलब