Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

JNU हिंसा मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत 19 के खिलाफ FIR

Advertiesment
हमें फॉलो करें JNU हिंसा मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत 19 के खिलाफ FIR
, मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (12:14 IST)
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुए हिंसा के मामले में JNUSU की अध्यक्ष आइशी घोष सहित 19 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
 
रविवार रात को कुछ नकाबपोश लोगों ने जेएनयू कैंपस में घुसकर छात्रों और प्रोफेसरों की लोहे की रॉड और डंडों से पिटाई की थी। इसमें कुल 34 छात्र-छात्राएं घायल हुए। इसमें इनमें आइशी घोष भी शामिल थीं।
 
हमले में आइशी के सिर पर काफी गहरी चोटें आई थीं। इसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था। खबरों के अनुसार जेएनयू में 4 जनवरी को जो मारपीट और सर्वर रूम तोड़ने की एफआईआर दर्ज हुई है, उसमें JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष और उनके 7-8 साथियों के नाम शामिल हैं।
 
ये एफआईआर जेएनयू प्रशासन की तरफ से 5 जनवरी को दर्ज कराई गई थी। जेएनयू में हुई इस हिंसा के बाद देशभर में वाम संगठनों और कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑपरेशन मेघदूत के हीरो लेफ्टिनेंट जनरल हून का निधन, PM मोदी ने जताया शोक