Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वर्धा में सेना के गोला-बारूद डिपो में धमाका, 20 की मौत

हमें फॉलो करें वर्धा में सेना के गोला-बारूद डिपो में धमाका, 20 की मौत
वर्धा , मंगलवार, 31 मई 2016 (10:24 IST)
महाराष्ट्र में वर्धा जिले में स्थित पुलगांव में भारतीय सेना के सबसे बड़े केंद्रीय आयुध डिपो में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ जिसके चलते सेना के दो अधिकारियों समेत 20 जवानों की मौत हो गई है। यह आग सोमवार देर रात करीब 1:30 के बाद लगी। यह भारत का सबसे बड़ा गोला बारूद सप्लाय का केंद्र है।
पीएम मोदी के दिए आदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिपो में लगी आग पर दुख जताया और सभी संबंधितों को वहां का मुआयना करने का आदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पुलगांव स्थित आयुध डिपो में लगी भीषण आग के मद्देनजर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर जाने को कहा।

देवेंद्र फड़नवीस भी हुए सक्रिय : मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज वर्धा जिले के पुलगांव में केन्द्रीय आयुध डिपो में आग लगने की घटना को 'बहुत दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने वर्धा के क्लेक्टर से बात की है और उन्हें हर सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
 
हादसे के बाद, फडणवीस ने एक ट्वीट में कहा, 'पुलगांव के केन्द्रीय आयुध डिपो में आग लगने की खबर बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करने वाली है। वर्धा के क्लेक्टर से बात हुई है और स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है।' मुख्यमंत्री ने बताया, 'वर्धा के क्लेक्टर से इस स्थिति में सभी संभावित सहायता मुहैया कराने को कहा गया है। पड़ोस के क्लेक्टरों को भी अलर्ट कर दिया गया है।' 

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा : समाचार एजेंसी पीटीआई अनुसार पुलगांव में केंद्रीय आयुध डिपो में मंगलवार तड़के लगी भीषण आग के कारण दो युवा सैन्य अधिकारियों समेत कम से कम 20 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस आग में 19 जवान भी झुलस गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। आग में घायल हुए लोगों को पास के ही सावनगी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सीएडी के सूत्रों ने बताया है कि डिपो में धमाके की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी। 
 
आसपास के गांव खाली कराए: सोमवार देर रात करीब 2 बजे इस डिपो से विस्फोट की आवाजें आई थीं, उसके बाद इलाके में डर का माहौल बन गया। इस विस्फोट के बाद आग की लपटें भी देखी गईं। पुलिस ने एहतियात के तौर पर पड़ोस की 10 बस्तियों को पूरी तरह खाली करा दिया है। इसके अलावा आसपास के पांच गावों को भी खाली करा लिया गया है। आग का दायरा लगभग 5 किलोमीटर क्षेत्र में बताया जा रहा है।

आग का कारण : हालांकि अभी यह स्पष्ट होना बाकी है कि यह कोई हादसा है, लापरवाही है या कि कोई साजिश। रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल्ल बख्शी का कहना है कि गर्मी के मौसम में इस तरह के हादसे की आशंकाए होती हैं। हथियारों को स्टोर रखकर उनका इस्तेमाल करना बडा मुश्किल काम है लेकिन सरकारें इन्हें गंभीरता से नहीं लेतीं। इनकी विध्वंसक कैपेसिटी बहुत ज्यादा होती है। ऐसे हादसों के बाद जिन कदमों की सिफारिश होती है उन्हें तवज्जो नहीं दी जाती है, दबाव डाला जाता है, शॉर्टकट अपनाए जाते हैं। सेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए है।
 
सैन्य अधिकारी क्या कहते हैं : सैन्य अधिकारी ने कहा, 'एक शेड में लगी मुख्य आग पर काबू पा लिया गया है। स्थिति को स्थिर करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के कारण और कहीं आग लगने या विस्फोट होने की संभावना से अभी इनकार नहीं किया जा सकता।'
 
यह आग कई शेडों में फैल गई जहां हथियार, बम और अन्य विस्फोटक सामान रखा होता है। पास के गांवों के निवासियों को वहां से बाहर निकाला गया है और घायल सुरक्षा कर्मियों को बाहर निकालने में मदद के लिए सेना के हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। सैन्य अधिकारी ने आग लगने के कारणों के बारे में बताने से इनकार करते हुए कहा कि एक शेड में लगी मुख्य आग पर काबू पा लिया गया है। स्थिति को स्थिर करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के कारण और कहीं आग लगने या विस्फोट होने की संभावना से अभी इनकार नहीं किया जा सकता। 
 
देश का सबसे बड़ा आयुध डिपो है यह : गौरतलब है कि पुलगांव में केंद्रीय आयुध डिपो भारत का सबसे बड़ा आयुध डिपो है। पुलगांव नागपुर से 110 किलोमीटर दूर है। पुलगांव हथियार डिपो करीब 10 हजार एकड़ एरिया में फैला है। फैक्ट्रियों में बनाए जाने वाले हर तरह के हथियार और गोला बारूद पहले यहां आते हैं उसके बाद दूसरे डिपो में सप्लाई की जाती है। सूत्रों के मुताबिक, जहां आग लगी है इस एरिया में एंटी-टैंकर माइंस बिछी हुई हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नाबालिग लड़की का बहनोई पर बलात्कार का आरोप