Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पोर्ट ब्लेयर तट के पास कंटेनर जहाज में लगी आग, तटरक्षक ने मदद के लिए भेजे जहाज और विमान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Port Blair Coast
, शुक्रवार, 25 जून 2021 (22:23 IST)
नई दिल्ली। पोर्ट ब्लेयर तट के पास एक कंटेनर जहाज में शुक्रवार को आग लग गई और भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने मदद के लिए एक जहाज और एक विमान को तैनात किया है। एक अधिकारिक बयान में इस बारे में बताया गया।

भारतीय तटरक्षक ने ट्विटर पर कहा, पोर्ट ब्लेयर से 425 समुद्री मील दूरी पर 25 जून को पूर्वाह्न में 28 चालक दल के सदस्यों के साथ जा रहे कंटेनर जहाज एमएससी मेसिना के इंजन में आग लगने की सूचना मिली। एक सदस्य लापता है। यह जहाज कोलंबो से सिंगापुर जा रहा था।

भारतीय तटरक्षक ने कहा, पोर्ट ब्लेयर में नाविक बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) पास में तैनात एमएससी डेइला (कंटेनर जहाज) से मदद कर रहा है। भारतीय तटरक्षक के जहाज और विमान को तैनात किया गया है।
(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona के हर वैरिएंट पर कारगर है इंडियन वैक्सीन, Delta Plus पर परीक्षण जारी