air india express plain : बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के एक इंजन में आग लगने के बाद उसे बेंगलुरु में आपात स्थितियों में उतारा गया। विमान में सवार सभी 179 यात्री सुरक्षित हैं।
बताया जा रहा है कि विमान के उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही एक इंजन में आग लग गई। चालक दल के सदस्यों ने हवाई यातायात नियंत्रक को इसकी सूचना दी। इसके बाद विमान को यहां केंपेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) पर आपात स्थिति में उतारा गया और आग पर काबू पाया गया।
बीआईएएल के एक प्रवक्ता ने कहा कि 18 मई 2024 को बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे विमान के एक इंजन में आग लगने की सूचना के कारण उसे बेंगलुरु हवाई अड्डे पर रात 11 बजकर 12 मिनट पर आपात स्थितियों में उतारा गया। पूर्ण पैमाने पर आपात स्थिति की घोषणा की गई और आग पर तत्काल काबू पाया गया। सभी 179 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया।
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने घटना के संबंध में एक बयान जारी करके कहा कि सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई भी घायल नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए नियामकों के साथ गहन जांच की जाएगी।
Edited by : Nrapendra Gupta